Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 29 अक्टूबर (हि.स.)।नैनीताल जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता जताते हुए कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
नैनीताल जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को मुख्यालय में आगमन पर सर्वप्रथम नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने जिले के पुलिस प्रमुख के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से शिष्टाचार भेंट की।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. टीसी ने एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों से मुलाकात कर टीम भावना के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और जनपद की स्थिति सहित आगामी राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर विस्तृत चर्चा की।
महिला सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों और उनके नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि नशा, साईबर ठगी और यातायात अव्यवस्था जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तत्परता से कार्य करेगी। साईबर ठगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा और जनता को जागरूक किया जाएगा, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके।
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं मंजूनाथ, चिकित्सक भी रह चुके हैं
डॉ. मंजूनाथ टीसी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे रुद्रपुर व ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी, एएसपी उधमसिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी अपराध एवं यातायात हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुंभ, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी उधमसिंह नगर, एसपी अभिसूचना मुख्यालय तथा रेलवे में कप्तान जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाां निभा चुके हैं। वे दिल्ली के एक चिकित्सालय में चिकित्सक के रूप में सेवाएं भी दे चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी