Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
के मुरथल में पहुंचे डेनमार्क प्रतिनिधिमंडल का विधायक देवेंद्र कादियान
ने बुधवार को स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. प्रेम
सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी पवन चौधरी और डेनमार्क दूतावास के सिद्धार्थ जैन शामिल
थे। अतिथियों के साथ डेयरी व पशुपालन क्षेत्र में संभावनाओं पर वार्ता
हुई।
बैठक
में तकनीकी आदान-प्रदान, आधुनिक डेयरी प्रबंधन, पशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम
और गुणवत्ता सुधार पर विचार विमर्श हुआ। डेनमार्क प्रतिनिधियों ने हरियाणा की किसान-केंद्रित
नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में डेयरी उद्योग विस्तार लिए अनुकूल माहौल है और डेनमार्क की उन्नत तकनीक
से दुग्ध उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव संभव है।
विधायक
कादियान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि सरकार की
सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की आय दोगुनी करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना
है। यह सहयोग हरियाणा के पशुपालकों को वैश्विक स्तर की तकनीक व बाजार उपलब्ध कराएगा,
जिससे स्थानीय डेयरी क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा। दोनों पक्षों ने भविष्य में संयुक्त
परियोजनाओं पर कार्य करने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना