विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग कर्मचारियों ने दिया शहीद स्मारक पर धरना
विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग कर्मचारियों ने दिया शहीद स्मारक पर धरना


जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के नेतृत्व में राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को शहीद स्मारक पर दिव्यांग कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना देकर सरकार से मांगों के निवारण के लिए आग्रह किया। आक्रोश सभा को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, गोवर्धन, राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी,अधिकारी संघर्ष समिति अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, महासचिव दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने सभा को संबोधित किया।

दिव्यांग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दयानन्द स्वर्णकार ने कहा कि दिव्यांग कर्मचारियों की सरकार जल्द मांग पूरी करे। अगर इनकी मांग पूरी नहीं होती है तो राजस्थान का संपूर्ण दिव्यांग कर्मचारी,अधिकारी सड़कों पर उतरेगा और अपनी जायज मांगे सरकार से मंगवा कर रहेंगे। बुधवार को ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग सुरुचि त्यागी को ज्ञापन दिया। त्यागी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ नीतिगत प्रकरण होने से सकारात्मक टिप्पणी के साथ प्रकरण को राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश