Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए रीको द्वारा संचालित प्रत्यक्ष आवंटन योजना के पॉंच चरणों को मिली सफलता के पश्चात् योजना के छठे चरण की शुरूआत 30 अक्टूबर से की जा रही है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के तहत विगत 14 अक्टूबर तक राज्य सरकार के साथ एमओयू निष्पादित करने वाले निवेशक 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन ईएमडी जमा कर आवेदन कर सकेंगे। इस चरण की ई-लॉटरी दिनांक 18 नवम्बर 2025 को आयोजित की जायेगी।
योजना के छठे चरण में निवेशकों को जयपुर में माथासुला, मंडा (द्वितीय), रेनवाल, कुंजबिहारीपुरा, तुंगा, जोधपुर में झाक, बीकानेर में करणी विस्तार और गजनेर जैसे 100 रीको औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 6000 औद्योगिक भूखण्ड उपलब्ध करवाये जायेंगे। योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला उद्यमी, भूतपूर्व सैनिक, बेंचमार्क दिव्यांगजन तथा सशस्त्र बलों/अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के आश्रितों के लिए पृथक आरक्षण का प्रावधान है।
सितंबर माह में आयोजित हुये योजना के पंचम चरण में 224 भूखण्डों के लिये 322 आवेदन प्राप्त हुये थे। इनमें सबसे ज्यादा रूझान कुंजबिहारीपुरा (जयपुर), बोरानाडा विस्तार एवं मलसीसर (झुंझनुं) के औद्योगिक भूखण्डों के लिये देखा गया। रीको को इस योजना के अंतर्गत अब तक 990 भूखण्डों के लिये 1450 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 707 भूखण्डों का आवंटन किया चुका है और 213 प्रक्रियाधीन हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले निवेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिसकी ओर से एमओयू निष्पादित किया गया है, भूखण्ड आवंटन उसी कंपनी अथवा व्यक्ति के नाम किया जायेगा। अतः ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण के समय इस बिंदु का विशेष ध्यान रखा जाना अपेक्षित है। निवेशकों को यह सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन का रजिस्ट्रेशन करते समय इस बिंदु का विशेष ध्यान रखें। प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के संबंध में अधिक जानकारी, नियम एवं शर्तों इत्यादि के लिये रीको के पॉर्टल https://riicoerp.industries.rajasthan.gov.in/Directland या रीको की वेबसाइट https://riico.rajasthan.gov.in को देखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप