Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। एमजीएम थाना पुलिस ने डिमना चौक के पास हाल में हुई लूटपाट की घटना का खुलासा बुधवार को करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली स्थित हेसाडुंगरी निवासी शेख अहमद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व एनएच-33 पर डिमना चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बालकिशोर टुडू से मारपीट करते हुए नगद राशि और मोबाइल फोन छीन लिया था। घटना के बाद पीड़ित ने एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।
थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने नेतृत्व करते हुए अपने दल के साथ त्वरित छापेमारी की और कुछ ही घंटों में आरोपित शेख अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस अब फरार दूसरे आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक