Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) और महागठबंधन ने जो चुनाव घोषणा पत्र ( मेनिफेस्टो ) जारी किया, उसमें राजद-सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ही गायब कर दिया है ।
उन्होंने कहा-बिहार की जनता तो लालू यादव को पहले ही विलेन मान चुकी है, अब राजद वाले भी उन्हें विलेन मानने लगे हैं।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एक तरफ विनाश है और दूसरी तरफ विकास है। एक तरफ जंगलराज है तो दूसरी तरफ सुशासन है। वे बुधवार काे बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर में एनडीए प्रत्याशी कुंदन सिंह (भाजपा) और खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के मारड़ में बब्लू मंडल (जदयू) समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर महागठबंधन में परिवारवाद हावी है, वहीं दूसरी ओर जनता दल यूनाइटेड ने एक साधारण कार्यकर्ता बब्लू मंडल को प्रत्याशी बनाकर यह साबित किया है कि एनडीए में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बब्लू मंडल जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का आशीर्वाद प्राप्त है।
सम्राट चौधरी ने कहा-एनडीए शासन में ना हिंदू देखा गया, ना मुसलमान—बस इंसान देखा गया। मोदी और नीतीश के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम हुआ। डबल इंजन सरकार ने बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है। करीब एक करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला, गांवों में 20 घंटे से ज्यादा बिजली मिल रही है। पहले बागमती, गंडक और कोसी में पुल बनने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सब संभव हुआ।
सम्राट चौधरी ने अपने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के असरगंज में एक रोडशो भी किया। रोडशो में उमड़ी भीड़ का संदेश साफ था- रफ्तार पकड़ चुका है बिहार है और इस विकास को और गति देने के लिए प्रदेश की जनता 200 से अधिक सीटों पर एनडीए को जीत दिलाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी