विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मिली शव पश्चिम मेदिनीपुर


पश्चिम मेदिनीपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दांतन थाना क्षेत्र के कुहुरा इलाके में बुधवार सुबह एक 18 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान राधा डागर के रूप में हुई है।

मृतका के पिता सत्येन्द्र डागर ने दांतन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मृत्यु स्वाभाविक नहीं है, बल्कि उसे मार दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, कुछ महीने पहले राधा ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन विवाह के बाद से ही दांपत्य जीवन में कलह चल रही थी। इसी कारण वह कुछ समय के लिए मायके, षडरंग गांव में आकर रहने लगी थी। बाद में वह फिर से पति के घर लौट गई।

परिवार का कहना है कि मंगलवार रात उन्हें राधा की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। उन्होंने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी। बुधवार सुबह उन्हें राधा की हालत बिगड़ने की खबर मिली और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु की सूचना आई।

घटना की जानकारी मिलने पर दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता