Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की चीनी मिलों के संचालन और गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम ने साफ कहा कि किसानों के हितों से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा, सभी मिलें तय समय पर पेराई शुरू करें और बकाया भुगतान तत्काल निपटाएं।
बैठक में चीनी मिल फरीदपुर, मीरगंज, बहेड़ी, सेमीखेड़ा और नई मिल त्रिवटीनाथ शुगर्स एंड केमिकल्स प्रा. लि. बहादुरगंज के प्रतिनिधियों ने रिपेयर और मेंटेनेंस की स्थिति बताई। फरीदपुर और मीरगंज मिलों ने बताया कि 100 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। बहेड़ी में 95 फीसदी और सेमीखेड़ा में 90 फीसदी कार्य पूरा हुआ है, जबकि नई त्रिवटीनाथ मिल ने 99.50 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया है।
डीएम ने बताया कि फरीदपुर मिल 3 नवंबर, मीरगंज 5 नवंबर, बहेड़ी और सेमीखेड़ा 10 नवंबर तथा त्रिवटीनाथ मिल 15 नवंबर से पेराई सत्र शुरू करेंगी। गन्ना भुगतान की समीक्षा में नवाबगंज मिल पर 57.45 करोड़ और बहेड़ी मिल पर 146.58 करोड़ रुपये बकाया पाए गए। इस पर डीएम ने दोनों मिलों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी और मिल प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार