डीजीपी बोले, एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले में परिजनों को मिलेगा पूरा न्याय
डीजीपी बोले, एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले में परिजनों को मिलेगा पूरा न्याय


डीजीपी ओपी सिंह ने कहा पुलिस विभाग में जवानों पर नहीं अतिरिक्त बोझ

रोहतक, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि विदेश में बैठकर लोगों को धमकी देने वाले बदमाश, जानवर की भांति कुत्ते व बिल्लियों की तरह पुलिस की गोली का शिकार होते है। उन्होंने कहा कि बदमशों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही उन्होंने कहा कि एएसआई संदीप आत्महत्या मामले में परिजनों को पूरा न्याय मिलेगा, एसआईटी गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी तरह का भय का माहौल नहीं है। बुधवार को पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह रोहतक पहुंचे और पत्रकारों से रुबरु हुए।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पुलिस जवानों पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं है, पुलिस जवानों को काम करना सिखना चाहिए और आपस में लोगों से समन्वय स्थापित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सही चल रही है और किसी भी तरह का भय का माहौल नहीं है। नशे को लेकर उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाई की जा रही है और इस बारे में पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों पर निगाह रखे ताकि वह नशे की लत में ना पड़े। इसके अलावा डीजीपी ने एएसआई संदीप लाठर सुसाइड मामले में कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और परिजनों को पूरा न्याय मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल