सीसीएल मुख्यालय में आयोजित हुई साइबर सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता
प्रतियोगिता की तस्वीर


रांची, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे “साइबर जागृत भारत” अभियान के अंतर्गत, अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (एनसीएसएएम) के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कर्मचारियों में साइबर हाइजीन और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। इन सभी गतिविधियों का समन्वय सीसीएल के सिस्टम विभाग की ओर से किया गया।

इस पहल के तहत बुधवार को सीसीएल मुख्यालय और विभिन्न कमांड क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा जागरूकता क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, 30 अक्टूबर, 2025 को सीसीएल मुख्यालय में कर्मचारियों के लिए “साइबर सुरक्षा जागरूकता” पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग की पहचान, डेटा गोपनीयता और मोबाइल सुरक्षा जैसे व्यावहारिक एवं दैनिक जीवन से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।

साइबर हाइजीन अभियान के दौरान, डिजिटल पोस्टर्स, वेबसाइट सेक्शन और सूचना बैनरों के माध्यम से भी जागरूकता संदेशों का प्रसार किया गया। इन संदेशों में “क्या करें और क्या न करें” जैसी उपयोगी दिशा-निर्देश शामिल थे, जो कर्मचारियों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

सीसीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स, एक्स और आधिकारिक व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से भी साइबर सुरक्षा से संबंधित संदेश साझा किए और राष्ट्रीय अभियान का सक्रिय रूप से समर्थन किया।

इसके अतिरिक्त, सीसीएल द्वारा आईटी परिसंपत्तियों की सूची का नियमित अद्यतन किया गया और सीईआरटी इन अनुमोदित वेंडर के माध्यम से सीसीएल वेबसाइट का साइबर सुरक्षा ऑडिट सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस प्रक्रिया ने संगठन की साइबर सुरक्षा तत्परता और मजबूती को और सुदृढ़ किया। इन सभी पहलों के माध्यम से, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि सुरक्षित डिजिटल कार्य संस्कृति के निर्माण में भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता से निभा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे