Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)।
क्राइम ब्रांच कश्मीर की स्पेशल क्राइम विंग की टीम ने डोडा जिले के गांडोह क्षेत्र के तेंदला गांव में एक फर्जी विदेशी नौकरी घोटाले के मामले में तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 02/2025 के तहत की जा रही है, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के अंतर्गत दर्ज की गई है। मामले में फरहत मलिक नामक व्यक्ति के आवास पर तलाशी की जा रही है, जो प्राथमिक जांच में इस धोखाधड़ी से जुड़ा पाया गया है।
यह मामला देश और विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी और धन उगाही के आरोपों से संबंधित है। विश्वसनीय इनपुट और जांच सूत्रों के आधार पर क्राइम ब्रांच कश्मीर की टीम ने तलाशी शुरू की है, ताकि मामले से जुड़े सबूत और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की जा सके।
क्राइम ब्रांच कश्मीर की स्पेशल क्राइम विंग ने कहा है कि वह जनता के भरोसे से जुड़े आर्थिक अपराधों में पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी जांच की प्रगति के साथ साझा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता