Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में परिवहन एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई करते हुए पांच ट्रकों को सीज किया है। चार अन्य वाहनों का चालान किया गया।
संयुक्त टीम ने इछौरा-जिटकरी क्षेत्र से चार ओवरलोड ट्रक पकड़कर जरिया थाना में खड़ा कराया, जबकि बिवार क्षेत्र से एक ट्रक सीज किया गया। इसके अलावा जिटकरी क्षेत्र में दो और छानी क्षेत्र में दो वाहनों का चालान हुआ। मौरम लोड कर निकलने वाले कई ट्रक बिना रॉयल्टी के चलते हैं, जिससे शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान होता है। इस पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने सख्त निर्देश दिए थे। उन्हीं के निर्देशों के तहत परिवहन और खनन विभाग की टीम ने विभिन्न मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया।
जिला खनिज अधिकारी विकास परमार ने बुधवार को बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके। अवैध वाहनों में 5 वाहनों को को थाना जरिया, 3 वाहन को कुछेछा चौकी, 1 वाहन को थाना ललपुरा तथा 3 वाहनों को थाना बिवांर की अभिरक्षा में देते हुये खनिज विभाग की ओर से आनलाइन चालान किया गया। इससे लगभग 11.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त जनपद हमीरपुर के ग्राम बरदहा में अवैध खनन, परिवहन की शिकायत पर राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा