Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कार्तिक सुदी अष्टमी के अवसर पर बुधवार को रामगढ़ शहर के विकास नगर स्थित गौशाला परिसर में गौशाला कमेटी के सदस्यों की ओर से धूमधाम से पूजा अर्चना कर गौ माता की सेवा की गई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ माता को भूसी, चोकर, चारा खिलाकर गायों की पूजा अर्चना की। साथ ही हवन भी किया गया।
मौके पर रामगढ़ गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने कहा कि पिछले 67 वर्षों से गौशाला परिसर में गौ माता की सेवा हो रही है। वर्तमान में लगभग 125 की संख्या में गौ माता यहां है। जिनकी रामगढ़ के सभी आमजन आकर सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में लगभग 20 गायों द्वारा दूध दिया जाता है। जिसका वितरण गौ भक्तों के बीच किया जाता है। बहुत जल्द ही गौशाला परिसर में दूध पैकिंग की मशीन लगाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि तूफानी चक्रवात के कारण आज आयोजित होने वाले गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गौशाला कमेटी की महिलाओं की ओर से लगाए जाने वाले व्यंजन स्टॉल के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। आगामी दो नवंबर को गौशाला परिसर में आयोजित किया जाएगा। मौके पर गौशाला कमेटी के सचिव शिवकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य महेश अग्रवाल, मेला संयोजक नंदलाल अग्रवाल, विमल किशोर जाजू, कृष्ण विद्या मंदिर एवं राम प्रताप रानीलिया स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश