रायपुर : एसआईआर के काम में पारदर्शिता और ईमानदारी हो : दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज


रायपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एसआईआर की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस मांग करती है कि आयोग यह सुनिश्चित करे कि एसआईआर के काम में पारदर्शिता और ईमानदारी हो। पहले निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराना चाहिए और किसी भी संशोधन से पहले सभी दलों के बीएलए से चर्चा करनी चाहिए। इसके बिना किसी भी नागरिक से मतदान का अधिकार छिनना लोकतंत्र के खिलाफ़ अपराध है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, एस आई आर का का काम मूल रूप से बीएलओ के माध्यम से ही पूरा होगा। बीएलओ घर-घर जा कर दस्तावेज का मिलान करेगा, कांग्रेस पार्टी मांग करती है। बीएलओ हर घर में भौतिक रूप से जरूर पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए और बीएलओ जब मतदाता के घर आए तो उसके आने का पुष्टि प्रमाण पत्र मतदाता से लिखवा कर ले। इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बीएलओ ने एक जगह बैठ कर कागजी सर्वे नहीं किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, किसी मतदाता का नाम सूची से काटा जाए तो वह अपात्र है यह प्रमाणित करने का दायित्व आयोग का होना चाहिए़ न कि मतदाता का। मतदाता को उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने का पूरा समय दिया जाए। एस आई आर के काम में आयोग की नीयत सही होनी चाहिए, उसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम जोड़ने का होना चाहिए न कि काटने का।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, एस आई आर का काम विशुद्ध रूप से अयोग का दिखना चाहिए, न कि सरकार या दल विशेष का एजेंडा प्रदर्शित हो। सत्ताधारी दल के राजनीतिक लाभ के लिए एक सेट पैटर्न में फिल्टर लगाकर वोट डिलीट करना अनुचित है, टेबल टॉप मिलान के आंकड़े जारी करे निर्वाचन आयोग।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर