Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- इंदौर संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने गोपाल मंदिर और लाल बाग पैलेस के रिनोवेशन कार्य का किया निरीक्षण
इंदौर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर और लाल बाग पैलेस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोपाल मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को देखा और उसकी समीक्षा की। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन और संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पाण्डे सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गोपाल मंदिर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम को एक माह में पूर्ण किया जाये।
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने गोपाल मंदिर के पूरे परिसर का अवलोकन किया और मंदिर के पीछे बने मार्केट का भी निरीक्षण किया तथा दुकानदारों से चर्चा की। गोपाल मंदिर में बन रहे ऑडोटोरियम हॉल के सम्बंध में कार्य पूर्ण करने के उपरांत इसकी आगामी योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोपाल मंदिर कॉम्पलेक्स में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाये और वाहनों के पार्किंग के लिये पर्याप्त व्यवस्था की जाये। साथ ही आमोद-प्रमोद के साधन कैफेटरिया भी बनाई जाये। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने कहा कि गोपाल मंदिर का अपना एक ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व है, इसलिये एक गैलरी भी बनाई जाये। इसके पूर्व संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने गोपाल मंदिर के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया।
संभागायुक्त डॉ. खाड़े इस दौरान लाल बाग पैलेस भी पहुंचे और वहां चल रहे रिनोवेशन कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने लाल बाग पैलेस के दरबार हॉल, बैकेट हॉल, डॉसिंग रूम, क्राउन हॉल, सिटिंग हॉल, लायब्रेरी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। लाल बाग पैलेस के असिस्टेंड क्यूरेटर आशुतोष महाशब्दे ने बताया कि लाल बाग पैलेस को देखने के लिये बड़ी संख्या में नागरिक यहां पहुंचते हैं। नाम मात्र के शुल्क के साथ कोई भी नागरिक लाल बाग पैलेस का अवलोकन कर सकता है। लाल बाग पैलेस सुबह 10 बजे लेकर शाम तक खुला रहता है। लाल बाग पैलेस को तुकोजी राव द्वितीय ने बनवाया था और इसके निर्माण में करीब 65 वर्ष का समय लगा। यहां कई प्रकार के लाल रंग के गुलाब के फूल होते थे। इस कारण इसे लाल बाग कहा जाने लगा। संपूर्ण लाल बाग परिसर 55 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर