राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रियांशी,आयु यादव,अद्द्यांत पटेल व कृष्णा ने जीते स्वर्ण पदक
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभागी एवं स्कूल प्रबंधन


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिला जिमनास्टिक एसोसियेशन की ओर से लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय प्रतियोगता का चयन किया गया। जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रियांशी गौतम, आयु यादव, अद्द्यांत पटेल, कृष्णा गौतम ने स्वर्ण पदक, रियांश त्रिपाठी रजत पदक एवं प्रियम पाल कास्य पदक ने विभिन्न आयु वर्ग में अपना स्थान हसिल किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गौरव अग्रवाल (डीवीजनल रेलवे मैनेजर) ने किया। कार्यक्रम में श्रुति अग्रवाल (रेलवे महिला क्लब), राहुल यादव (डीपीओ) एवं अंजली यादव आदि अतिथिगण शामिल रहे।

यह कार्यक्रम जिला एसोसियेशन के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, सचिव ज्योति वर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी धर्मेन्द्र के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें आरटिस्टिक जिमनास्टिक जज सरोज एवं एरोबिक जिमनास्टिक के जज मनीष ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

स्कूल के प्रबन्धक नितिन मोहन एवं प्रशासनिक प्रबन्धक रूचिता मोहन तथा प्रधानाचार्या वर्तिका तिवारी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। सभी ने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा