खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत
Accident


शिमला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिला शिमला के कुमारसैन पुलिस थाना की सैंज चौकी के तहत सिंगापुर से करीब डेढ किलोमीटर पहले एक आल्टो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में ममता सिंघा पत्नी लोकेंद्र सिंघा निवासी गांव नगराव डाकघर नौला, तहसील कुमारसैन ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 8.25 बजे जब वह सिंगापुर गई तो उसने देखा कि सिंगापुर से लगभग एक-डेढ किलोमीटर पहले एक ऑल्टो कार खाई में पानी में पड़ी थी। इस वाहन की नंबर प्लेट (एच.पी.79.0338) थी। इस वाहन के अंदर एक व्यक्ति मृत पड़ा था।

स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को वाहन से बाहर निकाला गया। सुंदर लाल ने मृतक व्यक्ति की पहचान अपने बेटे देविंद्र (36) निवासी गांव अमरनाल डाकघर शामठला, तहसील कुमारसैन के रूप में की। यह सडक़ दुर्घटना वाहन के चालक देविंद्र द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुई। मामले की जांच पुलिस चौकी सैंज द्वारा की जा रही है और पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 281, 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा