Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी की कुशलक्षेम पूछी।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती देवनानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कजाकिस्तान में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र राहुल घोसलिया की भी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने उपचारित छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को उसके बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान में अध्ययनरत छात्र को हाल ही में एयरलिफ्ट कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर