मुख्यमंत्री चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं- चुघ
मुख्यमंत्री चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं- चुघ


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। चुग ने चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की 29 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा दो विधानसभा उपचुनावों के प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता के घोर उल्लंघन पर कड़ा संज्ञान लिया।

चुग ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में ओमपुरा, बडगाम में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की कक्षाएं तत्काल शुरू करने की घोषणा दोनों विधानसभाओं के युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए की गई थी। चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह कार्रवाई संस्थागत शक्ति का खुला हताशापूर्ण और निंदनीय दुरुपयोग है जिसका उद्देश्य केवल महत्वपूर्ण उपचुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा सदन में दिया गया बयान सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का स्पष्ट और सुनियोजित उल्लंघन है। आदर्श आचार संहिता सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और मौजूदा सरकार को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करदाताओं के पैसे और नीतिगत निर्णयों का उपयोग करने से रोकने के लिए लागू की गई है। सक्रिय चुनाव चक्र के दौरान एक प्रमुख, स्थान-विशिष्ट बुनियादी ढांचे की घोषणा करके, मुख्यमंत्री ने आयोग को कुचल दिया है और उसे बदनाम करने की कोशिश की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता