Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर जंगल के पास बुधवार को बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का परखच्चा उड़ गया और वाहन का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार कई यात्रियों को हल्की और गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
वहीं, इस दुर्घटना के कारण गोविंदपुर-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विशाल कुमार पांडेय ने बताया कि गोविंदपुर-गिरिडीह मार्ग पर बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। साथ ही सड़क से दोनों वाहनों को हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा