गौवंश को सड़कों से निकालकर सुरक्षित वातावरण में लाना सरकार की प्राथमिकता : रविंद्र इंद्राज
समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज बुधवार को बवाना गांव में दिल्ली जल बोर्ड की नई परियोजना का उद्घाटन करते हुए


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय संस्कृति में प्रकृति की पूजा और सभी जीवों के प्रति करुणा का भाव सदियों से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। गौ माता भी भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं, ऐसे में गौवंश को सड़कों से निकालकर सुरक्षित वातावरण में लाना सरकार की प्राथमिकता है। यह बात गोपाष्टमी के अवसर पर आज दिल्ली के हरेवली स्थित गोपाल गोसदन में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कही।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में गौशालाओं के संचालन, रख-रखाव और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कई योजनाओं पर दिल्ली सरकार कार्य कर रही है। नई गौशालाओं के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। दिल्ली की सड़कों को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने की दिशा में घुमनहेड़ा गांव में भी गौशाला शुरू करने की योजना है।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जब हम पेड़ों, नदियों, पर्वतों और जीवों के संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हैं, तभी भारत पुनः विश्वगुरु, आत्मनिर्भर और विकसित बनने की दिशा में अग्रसर होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में नमामि गंगे योजना के तहत नदियों की स्वच्छता, एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत व्यापक वृक्षारोपण और अन्य बायो डायवर्सिटी संरक्षण के कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन का संरक्षण सरकार के साथ हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है। साथ ही पशुपालन समाज में स्व रोजगार, आत्मनिर्भरता, जैविक खेती एवं अच्छे स्वास्थ्य जैसे कई लक्ष्यों को पूर्ण कर सकता है।

इससे पहले समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने बवाना गांव में दिल्ली जल बोर्ड की नई परियोजना का स्थानीय निवासियों के साथ शुभारंभ किया। इससे बवाना गांव के 250 परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार अंतिम कोने तक सभी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।अधिकारियों ने बताया कि करीब 20 साल पुरानी लाइन जर्जर अवस्था में है, जिससे गंदा पानी आने की शिकायतें लगातार बनी रहती हैं। कंझावला चौक के नजदीक बवाना गांव में नई लाइन का कार्य चार महीने में पूरा किया जायेगा। इसका लाभ यहां रह रहे हजारों लोगों को मिलेगा। स्थानीय निवासियों ने इस परियोजना के लिए दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव