हिसार : जेवर चाेरी के आरोप में दो गिरफ्तार,एक को दो दिन के रिमांड पर लिया
पकड़े गए चोरी के दोनों आरोपी।


लगभग पांच लाख कीमत के चोरी शुदा आभूषण बरामद

हिसार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आजाद नगर पुलिस ने गीता कॉलोनी स्थित मकान से सोने

चांदी के आभूषण चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हिसार के

राजीव नगर निवासी जोगिंदर उर्फ जोनी और महेंद्रा कॉलोनी आजाद नगर निवासी टिंकू उर्फ

काकू शामिल है।

थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में गीता

कॉलोनी निवासी आशुतोष ने उसके घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत

दी थी। उसने बताया कि 10 अक्टूबर की रात में वह फिल्म देखने गया था। जब वह अगली सुबह

11 अक्टूबर को 3 बजे वापस आया तो उसे घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर से सोने चांदी

के आभूषण चोरी हुए मिले, जिनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।

पुलिस ने केस दर्ज करके

छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग

पांच लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक

आरोपियों पर चोरी के अनेक केस दर्ज है जो अदालत में विचाराधीन है। आरोपी जोगिंदर उर्फ

जोनी से आगामी पूछताछ जारी है और उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी

टिंकू उर्फ काकू को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया

गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर