लापता किशोरी का शव नर्सरी के डोभा से बरामद
डोभा के पेड़ जमा लोगों की भीड़ और मौके पर मौजूद पुलिस


धनबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के बरमसिया पासाटांड़ स्थित वन विभाग के नर्सरी परिसर में बने पानी से भरे डोभा से 17 वर्षीय खुशबू कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान मृतका के पिता सुरेश दास ने की। उन्होंने बताया कि खुशबू दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की सूचना टुंडी थाना में दर्ज कराई गई थी।

बुधवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले, तो उन्होंने डोभा में एक शव को तैरते देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर और अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया।

वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल से पुलिस को खून से लथपथ कपड़े भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को डोभा में फेंका गया है। वहीं परिजनों ने भी प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा