Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गिरिडीह के बिरनी प्रखंड स्थित जनता जिरीडीह गांव के करीब 20 घायल लोग बुधवार को गंभीर हालत में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) लाए गए। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी घायल जमीन विवाद हुए खूनी झड़प में घायल हुए हैं।
इलाज कराने एसएनएमएमसीएच पहुंचे बिरनी प्रखंड निवासी घायल श्रीकांत वर्मा ने बताया कि उनकी जमीन जिसे वे अपने पूर्वजों के समय से जोत रहे हैं, उसे उनके रिश्तेदार यादव समाज की मदद से छीनना चाहते हैं। इसी को लेकर बुधवार को जब ये लोग अपने खेत पर धान की कटाई कर रहे थे, तभी इनके रिशतेदारों ने करीब 100 लोगों की मदद से उनपर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इससे करीब 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों ने उनके कुछ रिशेतेदारो को यहां लाकर बसाया था, जो अब उनके दुश्मन बन बैठे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास उनकी जमीन के पूरे कागजात हैंं। बावजूद इसके वे लोग ताकत के दम पर इनसे जमीन छीनना चाहते हैं। इन्होंने बताया कि इसे लेकर वे प्रखंड कार्यालय से लेकर स्थानीय थाना और उपायुक्त से भी गुहार लगा चुके हैंं। इसके बावजूद जमीन विवाद समाप्त नहीं हो सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा