Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नारायण विहार थाना इलाके में शिवशक्ति नगर में बुधवार को तेज रफ्टर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के टायर के नीचे फंसे मृतक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है।
दुर्घटना थाना दक्षिण एएसआई सुभाष ने बताया कि बुधवार सुबह थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अजमेर निवासी महावीर बैरवा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महावीर उझलकर ट्रक के पीछे वाले टायर के नीचे चला गया और टायर उसके उपर चढ़ गया। गंभीर घायल अवस्था उसे जयपुरिया अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश