Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखने वाले 215 पत्रकारों की सदस्यता वाले बीकानेर प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार 30 अक्टूबर को आयोजित होगा।
क्लब महासचिव विशाल स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं मनोनीत कार्यसमिति सदस्यों द्वारा शपथ ली जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेगें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य करेगें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के विधायक ताराचंद सारस्वत, जेठानंद व्यास, अंशुमानसिंह भाटी, सिद्धी कुमारी, डॉ विश्वनाथ मेघवाल, सुशीला डूडी एवं राज्य सरकार के कैबीनेट मंत्री सुमित गोदारा को आमंत्रित किया गया है। रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ के भवन में सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के पश्चात सभी पत्रकारों का स्नेहभोज भी आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव