छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 66 लाख के इनामी 51 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
51 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


बीजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को 51 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 9 महिला और 42 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इनमें 23 नक्सलियों पर कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसमें 8 लाख के पांच, 5 लाख का एक, 2 लाख के 7 और एक लाख के 7 नक्सली शामिल हैं।

नक्सलियों में माओवादी संगठन की रीढ़ समझे जाने वाले पीएलजीए बटालियन के अलग-अलग कैडर के नक्सली शामिल हैं। इनमें पीएलजीए बटालियन और कंपनी नंबर 1, 2 और 5 के 5 सदस्य, एरिया कमेटी और प्लाटून से जुड़े 7 सदस्य, एलओएस (स्थानीय संगठन स्क्वाड) के 3 सदस्य, 1 मिलिशिया प्लाटून कमांडर, 14 मिलिशिया प्लाटून सदस्य, और जनताना सरकार, डीएकेएमएस और सीएनएम संगठनों के 20 सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 8 लाख रुपये के पांच इनामी बुधराम पोटाम, मनकी कोवासी, हुंगी सोढ़ी, रविंद्र पुनेम और देवे करटाम जैसे सक्रिय नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई, वहीं सरकार की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधायें भी प्रदाय किया जायेगा।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने 51 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति नक्सलियों को मुख्यधारा की ओर लाैटने के लिए आकर्षित कर रही है। अब उनके परिवार भी चाहते हैं कि वे सामान्य जीवन जिएं। हमने सभी बाकी बचे नक्सलियों से भ्रामक विचारधाराओं को त्यागकर, निर्भय होकर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। उन्हाेंने कहा कि संवाद, पुनर्वास और विकास का मार्ग ही क्षेत्र में स्थायी शांति लाएगा।

पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली विभिन्न फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस लाइन में किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीजापुर जिले में वर्ष 2025 के दौरान अब तक 461 नक्सली मुख्यधारा में लौटे हैं। वहीं 138 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए और 485 नक्सलियाें काे गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2024 से अब तक जिले में कुल 650 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 986 नक्सलियाें को गिरफ्तार किया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे