Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार देर रात एम्स भाेपाल के इमरजेंसी गेट के सामने चार डॉक्टरों ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। यहां कार खड़ी कर डॉक्टर शराब पार्टी कर रहे थे। माैके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने उलटा पुलिस वालों को धमकी और गालियां देना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियाे भी साेशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें डॉक्टर गाड़ी की छत पर बीयर रखकर पीते और पुलिस को गाली देते नजर आ रहे हैं।
जानकारी अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। पुलिस से बदसलूकी करते हुए डॉक्टर के दो वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कार की छत पर बीयर की बोतल रखी है। दो डॉक्टर कार में नशे में धुत पड़े हैं, साथ ही बीयर और स्नैक्स भी बिखरे हुए हैं। एक डॉक्टर पुलिसकर्मी से बहस करता नजर आ रहा है। पहले वीडियो में एम्स के मुख्य गेट के सामने खड़ी बलिनो कार एमपी 30 सी 8190 की छत पर बोतल रखकर एक डॉक्टर बीयर पीते नजर आ रहा है। वहीं, दो अन्य कार के अंदर नशे में धुत्त दिख रहे हैं। सीटों पर बीयर की खाली बोतलें और स्नैक्स के पैकेट पडे हैं। यह वीडियो डायल-112 की टीम ने बनाया था। दूसरे वीडियो में चौथा डॉक्टर भी सामने आता है, जो नशे में धुत्त होकर हाईवोल्टेज ड्रामा करता दिखा।
वह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी से बदतमीजी और गाली-गलौज करता है। यहां तक कि पुलिसकर्मी को धमकाते हुए बोल रहा है कि मैं 2016 से यहां हूं, 10 थानों के अफसरों को जानता हूं, तुम कौन हो...। वीडियो में वह बार-बार भागने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार कर ली और जानकारी एम्स प्रशासन को भेज दी।
एम्स प्रबंधन ने जांच समिति गठित की
एम्स मैनेजमेंट को बुधवार सुबह करीब 11 बजे इस मामले की जानकारी मिली। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि वीडियो में दिख रहे लोग वाकई एम्स से जुड़े हैं या नहीं। उनकी पहचान और विभाग की पुष्टि के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एम्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संस्थान की साख से जुड़ा यह गंभीर मामला है। जांच जारी है और जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। एम्स के सिक्योरिटी सुपरवाइजर एसएन राय के अनुसार, पुलिस ने सभी डॉक्टरों को रात में एम्स के गार्ड के हवाले कर दिया था। यह पूरी घटना गेट के बाहर हुई, इसलिए हमारी सिक्योरिटी इसमें इन्वॉल्व नहीं है। यह सभी सीनियर रेजिडेंट हैं। मामले में बागसेवनिया थाने के टीआई अमित सोनी का कहना है कि अभी इन चारों की जानकारी जुटाई जा रही है। एम्स को इस मामले की सूचना दी गई है। इनकी जानकारी मिलने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे