Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से दक्षिण-मध्य बस्तर में मौसम दो दिन पहले से ही बिगड़ा हुआ है। आसमान पर बादल छाए हैं और सोमवार से ही अंचल के कुछ क्षेत्रों में रूक रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार रात से गुरुवार सुबह तक कुछ जगहों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। लेकिन आज बुधवार काे चक्रवाती तूफान मोंथा के कमजाेर पड़ने के बावजूद सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। वही सुबह से ही बूंदाबादी हाेती रही आज दाेपहर में जाेरदार बारिश हुई है। भारत मौसम विभाग ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि आंध्रप्रदेश तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान 'मोंथा' कमजोर होकर एक सामान्य चक्रवाती तूफान में बदल गया है।
मौसम में आए बदलाव और बारिश ने बस्तर संभाग के किसानाें काे पककर तैयार हो चुकी धान की फसल को लेकर चिंता बढ़ा दी थी। बस्तर में कहीं-कहीं कटाई भी शुरू की जा चुकी है, फसल काटकर किसानों ने खेतोंं में ही छोड़ दिया है । लेकिन चक्रवाती तूफान 'मोंथा' कमजोर होकर एक सामान्य चक्रवाती तूफान में बदल जाने से राहत महसूस कर रहे हैं ।
भारत मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा और पूर्वी गोदावरी जिलों में तूफान के असर से भारी बारिश और तेज़ हवाएं चल रही हैं। 'मोंथा' तूफान अब उत्तर-पश्चिम दिशा में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है। यह तूफान नारसापुर के पश्चिम-उत्तर पश्चिम में लगभग 20 किलोमीटर और काकीनाडा से 90 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे