Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को एकता मार्च के तहत सभी जिलों में एकता मार्च निकालेगी। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और सांसद (राज्यसभा) सत शर्मा (सीए) जम्मू मार्च में शामिल होंगे, जबकि महासचिव और कार्यक्रम प्रभारी बलदेव सिंह बिलावरिया ने लोगों से सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करने के लिए अपने-अपने जिलों में भाग लेने की अपील की।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बलदेव सिंह बिलवारिया ने कहा कि सरदार@150 - एकता मार्च का उद्देश्य पदयात्राओं, युवा गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एकता और राष्ट्रीय अखंडता के उनके संदेश का प्रसार करना है, जिससे नागरिकों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत 2047 के विजन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा सके।
बिलवारिया ने कहा कि यह अभियान भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि है, जिनके साहस और दृढ़ संकल्प ने एक खंडित राष्ट्र को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का यह विश्वास कि 'भारत एक है, भारत अविभाज्य है और भारत सदैव अविभाज्य रहेगा' राष्ट्र को प्रेरित करता रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विकसित भारत 2047 के विजन के माध्यम से इसी भावना को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएँ, सरदार पटेल के जीवन और आदर्शों पर सेमिनार, नशा मुक्त भारत के लिए युवा प्रतिज्ञाएँ, स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं जहाँ लोग स्वदेशी प्रतिज्ञा ले रहे हैं। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए योग और स्वास्थ्य शिविर, बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान और एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
बिलावरिया ने ज़ोर देकर कहा कि ये पदयात्राएँ जन जागरण का एक माध्यम हैं। जिस तरह सरदार पटेल ने रियासतों को एक भारत में एकीकृत किया था, उसी तरह ये पदयात्राएँ लोगों के दिलों को जोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि ये पदयात्राएँ सड़कों पर एक लघु भारत का प्रदर्शन करेंगी और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के तहत हमारी विविधता का जश्न मनाएँगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता