Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। छठ पर्व को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि ऐसा करके राहुल गांधी ने हर व्यक्ति के आस्था का अनादर किया है।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी के छठ पर्व को लेकर ड्रामा और गंदे पानी जैसे शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की। उन्होंने कहा कि राहुल जी, यह कोई ड्रामा नहीं है। प्रधानमंत्री नवरात्रि में नौ दिन उपवास रखते हैं। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिन उपवास किया था। वह शुद्ध शाकाहारी हैं। ड्रामा यह है कि एक तरफ आपके सहयोगी सनातन धर्म के उन्मूलन पर एक सम्मेलन आयोजित करते हैं, जिसका अर्थ है हिंदू धर्म का पूर्ण विनाश। फिर, आपके लोग विदेश में वैश्विक हिंदुत्व को खत्म करने पर एक सम्मेलन आयोजित करते हैं, जिसका अर्थ है पूरी दुनिया से हिंदू धर्म का विनाश। और आपने कहा कि आपको हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ना है। आपकी पार्टी की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपके कुर्ते के ऊपर 'जनेऊ' पहने हुए आपकी एक तस्वीर दिखाई जाती है और मंदिर से बाहर आने के बाद, आप अपनी जाति नहीं, बल्कि अपना गोत्र बताते हैं। यह ड्रामा है।
डॉ. त्रिवेदी ने कहा, राहुल गांधी अपनी विदेश यात्राओं में भारत के बारे में गलत सूचना फैलाते हैं। और अब उन्होंने सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा के लिए 'गंदा पानी' और 'ड्रामा' जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। राहुल ने आदत से मजबूर होकर हर व्यक्ति की आस्था पर हमला करते हुए निंदनीय बयान दिया है। बिहार के लोग स्तब्ध और आक्रोशित हैं। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले उन्होंने प्रयाग महाकुंभ के लिए गंदा पानी शब्द का इस्तेमाल किया था। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन उनके लिए 'नाच गाना' था। और अब वह छठ महापर्व को ड्रामा कह रहे हैं। यह भारतीय और बिहारी संस्कृति के प्रति उनके अनादर की भावना को दर्शाता है।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. त्रिवेदी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव से पूछा कि वे बिहारियों के अपमान का ये सिलसिला कब तक बर्दाश्त करेंगे? आपने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को बुलाया, जिनके मंत्रियों ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि बिहारी यहां सफाई करने आते हैं। उन्होंने बिहार के स्वाभिमानी मेहनतकश लोगों का अपमान किया। फिर आपने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बुलाया, जिन्होंने बिहार के कुर्मी समुदाय का नाम लेते हुए कहा कि उनका डीएनए ख़राब है और अब, छठ पर्व का अपमान। भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी