बीआईएस ने जेकेआईएमपीएआरडी में मानकीकरण पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया
बीआईएस ने जेकेआईएमपीएआरडी में मानकीकरण पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), जम्मू एवं कश्मीर शाखा कार्यालय (जेकेबीओ) ने जम्मू और कश्मीर प्रबंधन, लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (जेकेआईएमपीएआरडी) में मानकीकरण पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में केंद्र शासित प्रदेश के दो प्रमुख विभागों जल शक्ति तथा सड़क एवं भवन (आरएंडबी) विभाग, के 22 अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन बीआईएस के संसाधन व्यक्ति उमर मुख्तार ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को मानकों के महत्व और विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीआईएस की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इसके बाद तकनीकी सत्र बीआईएस-जेकेबीओ के संसाधन व्यक्ति कमलजीत घई द्वारा प्रस्तुत किए गए जिन्होंने इंजीनियरिंग और बुनियादी ढाँचा क्षेत्रों से संबंधित मानक निर्माण, कार्यान्वयन तंत्र और अनुरूपता मूल्यांकन प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की।

दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक परियोजनाओं में भारतीय मानकों के उपयोग को बढ़ावा देना, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढाँचे के निर्माण को प्रोत्साहित करना और मानकों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बीआईएस तथा राज्य विभागों के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और सरकारी कार्यों में गुणवत्ता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए बीआईएस के साथ निरंतर सहयोग बनाए रखने पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा