Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । शहर में अवैध निर्माणों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सख्ती बढ़ा दी है। अब कार्रवाई की जद में बड़े होटल, बारातघर और शोरूम तक आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीडीए ने पुलिस और अपने सर्वे के आधार पर 100 से ज्यादा भवनों की सूची तैयार की है। जांच में सामने आया है कि इनमें ज्यादातर इमारतें बिना स्वीकृत नक्शे के या पास नक्शे से हटकर बनाई गई हैं। कई निर्माण तो तालाबों की जमीन और सीलिंग क्षेत्र में खड़े पाए गए हैं।
26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के बाद प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर निगरानी तेज की थी। इसके बाद बीडीए टीमों ने कैंट, इज्जतनगर, सिटी एरिया और रोडवेज के आसपास सर्वे शुरू किया। अब तक 15 से ज्यादा भवन सील किए जा चुके हैं, जबकि दर्जनों की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि सर्वे पूरा होते ही कई नामी इमारतों पर बुलडोजर चल सकता है।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने कहा कि बिना स्वीकृत नक्शे के कोई भी निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है। बीडीए की इस सख्ती से बिल्डरों और कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि कई लोग अब अपने निर्माण के कागजात खंगालने लगे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार