सोनीपत में बीटेक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
सोनीपत में बीटेक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की बीटेक द्वितीय वर्ष

की छात्रा ने बुधवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जीवन समाप्त कर लिया। पटेल नगर निवासी 20 वर्षीय प्रियांशु रोज की तरह सुबह लगभग नौ बजे घर से

विश्वविद्यालय जाने के लिए निकली थी, लेकिन वहां न जाकर सीधे रेलवे ट्रैक की ओर चली

गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन गुजरते समय उसने अचानक पटरियों पर छलांग लगा दी।

जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस

जांच में प्रारंभिक रूप से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। घटनास्थल से

कोई सुसाइड नोट या दस्तावेज नहीं मिले। युवती की पहचान में पुलिस को कई घंटे लगे। परिजनों

ने बताया कि प्रियांशु पढ़ाई में गंभीर थी और रोजाना विश्वविद्यालय जाती थी। माता-पिता

दोनों निजी कार्य में लगे हैं और घटना के समय घर पर ही थे। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र

के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना से पहले की गतिविधियों का पता

लगाया जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन से भी आवश्यक जानकारी मांगी गई है।

घटना

पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने

कहा कि युवाओं में बढ़ते मानसिक दबाव और आत्महत्या की प्रवृत्ति पर समाज को गंभीरता

से विचार करना चाहिए। प्रशासन ने इस दुखद घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया है ताकि

सच्चाई सामने आ सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना