Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बरेली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को थाना कैंट क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिए। यह कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
पहली कार्रवाई लाल फाटक रोड स्थित रामेश्वरधाम-1 कॉलोनी में हुई, जहां ओम प्रकाश व अन्य द्वारा करीब 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। दूसरी कार्रवाई में ठाकुर महावीर सिंह व अन्य द्वारा 7 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में इसी तरह अवैध प्लॉटिंग, सड़क, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाल का कार्य किया जा रहा था।
दोनों कॉलोनियों को उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत अवैध मानते हुए ध्वस्त किया गया। कार्रवाई में सहायक अभियंता गजेन्द्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी समेत प्रवर्तन दल मौजूद रहा।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने कहा कि शहर में बिना स्वीकृति के प्लॉटिंग या निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी भूखंड या भवन को खरीदने से पहले उसकी मानचित्र स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। बिना स्वीकृति के निर्माण या खरीदारी करने वालों के खिलाफ अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार