सरदार पटेल जयंती पर होगा भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
फोटो स्टेडियम निरीक्षण  करते जिला अधिकारी


औरैया, 29 अक्टूबर (हि. स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को नगर स्थित तिलक स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में सरदार पटेल के जीवन चरित्र और आदर्शों को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मंचित किए जाएंगे। इसके साथ ही तिलक स्टेडियम से सुभाष चौराहा होते हुए लखन वाटिका और पुनः स्टेडियम तक पदयात्रा/रैली का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि रैली में एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड, छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम प्रधान, कृषक बंधु और जनप्रतिनिधि शामिल हों। सहभागियों के हाथों में स्लोगन पट्टिकाएं और तिरंगे झंडे होंगे, जिन पर सरदार पटेल के प्रेरक विचार अंकित रहेंगे।

डीएम ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि पदयात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाए और मार्ग पर सरदार पटेल के जीवन से संबंधित होर्डिंग्स व बैनर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनसहभागिता बढ़ाकर इसे भव्य और मनोहारी बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्रा, उप निदेशक मेरा युवा भारत अनवर वारसी, तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार