विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें पूर्ण : डीएम
फोटो


औरैया, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया के जिले के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को सदर तहसील सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को त्रुटिरहित, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर अपने-अपने कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। कार्य को चरणबद्ध ढंग से समयबद्ध रूप में पूर्ण करें ताकि किसी भी स्तर पर निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न न लगे। उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रक्रिया के दौरान कोई परिवार या मजरा खंडित न हो और किसी भी स्थिति में फर्जी वोटर नहीं जोड़े जाएं।

डीएम ने स्पष्ट किया कि 2003 की मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं से कोई पहचान पत्र लेना आवश्यक नहीं है, जबकि अन्य नए आवेदकों को निर्धारित 13 पहचान पत्रों में से एक संलग्न करना होगा। उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से बाहर रहने वालों या रोजगार हेतु गए लोगों की जानकारी लेकर ही कार्रवाई की जाए।

प्रपत्र वितरण और संग्रह के दौरान संबंधित व्यक्तियों के हस्ताक्षर पंजिका में कराए जाएं तथा लेने और जमा करने वालों की अलग-अलग सूची तैयार की जाए। बीएलओ एक बार में अधिकतम 50 प्रपत्र जमा कर सकता है, परंतु इसके लिए घोषणा पत्र आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची संशोधन कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है। बैठक में एसडीएम सदर अजय आनंद वर्मा, प्रभारी तहसीलदार प्रकाश चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी, ईएआरओ, बीएलओ एवं सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार