बीकाजी यूनिटी कप की ऑक्शन बिड सैरेमनी सम्पन्न, विजेता-उप विजेता ट्रॉफी का अनावरण
बीकाजी यूनिटी कप की ऑक्शन बिड सैरेमनी सम्पन्न, विजेता-उप विजेता ट्रॉफी का अनावरण


बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित बीकाजी यूनिटी कप की ऑक्शन बिड सैरेमनी होटल सागर में आयोजित हुई ।

यूनिटी कप संयोजक व प्रदेश युवाविंग उपाध्यक्ष लोकेश करनानी ने बताया कि इस ऑक्शन में प्रत्येक टीम ओनर को 20 लाख पॉइंट की वैल्यू दी गई जो कुल 2 करोड़ पॉइंट थी। कम उम्र के खिलाड़ी अक्षत पिच बर्नर में खेलेंगे तो वहीं सबसे महंगे खिलड़ी शेखर पेडिवाल बिशनलाल स्ट्राइकर में खलेंगे। कुल नब्बे खिलाड़ियों में मुख्यत वैभव बागड़ी , हिमांशु अग्रवाल , मयंक सुराणा , यश सादानी , आशीष सेठिया , अनमोल सोनी, गोपाल कोठारी , अमित बांठिया , सौरभ चांडक, विशाल अग्रवाल सहित वैश्य समाज के खिलाड़ी प्रमुख नाम हैं।

इस अवसर पर युवा विंग अध्यक्ष मुदित खजांची ने कहा कि ये इस तरह का आयोजन समाज के युवाओं को आधुनिक तकनीक के साधनों की ओर से आपसी मेल-जोल को बढ़ाना व समाज में एक नयापन का संदेश हैं।

युवा विंग सचिव किशन अग्रवाल ने बताया कि ऑक्शन का लाइव प्रसारण रहा जिसे हजारों लोगों ने देखा, टीमों में ना केवल बीकानेर बल्कि नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, नापासर, खाजूवाला के खिलाड़ियों का भी चयन हुवा हैं। युवाओं में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है टीम औनर खिलाड़ी ले रूप में भी खेलेंगे जो इस टूर्नामेंट को सबसे अलग बनाता हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव