असम में जल्द गठित होगी वेतन आयोग समिति: मुख्यमंत्री डॉ. सरमा
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।


गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में बहुत जल्द वेतन आयोग का गठन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को वेतन आयोग गठन की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जिस दिन से नए वेतन आयोग के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन देगी, उसी दिन से राज्य सरकार भी नया वेतन देने की तैयारी कर रही है। यह कदम राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन ढांचे की समीक्षा और संशोधन के उद्देश्य से उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा कल वेतन आयोग का गठन किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश