Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 29 अक्टूबर(हि.स.)। लोक आस्था के महापर्व छठ समाप्ति के बाद फारबिसगंज का छठ घाट सहित शहर के गुदरी बाजार कूड़े कचरों से भरा पड़ा है और उसकी साफ सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है।
फारबिसगंज के फैंसी मार्केट और कृषि उत्पादन बाजार समिति के साथ फुलवाड़िया हाट के पास गंदगी का अंबार लगा है। इन स्थानों पर छठ पूजन सामग्री को लेकर फल फूल और अन्य समानों का बाजार सजा था। जहां बड़े पैमाने पर केला,फल आदि की दुकानें सजी थी। जिसके कारण इन स्थानों पर फलों के कचड़े पूरी तरह से सड़क पर फैले हुए हैं,जो गंदगी के साथ ही खराब फल आदि के कारण सड़ांध उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोठीहाट नहर सहित अन्य घाटों पर लगे केला के थंब यूं ही घाट पर पूरी तरह से बिखरे पड़े हैं।
छठ पूजा के दौरान लगे खोमचे वालों की गंदगी भी पूरी तरह से बिखरा पड़ा है, जिसके कारण अगल बगल के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने छठ पूजा की महिमा को लेकर छठ के बाद भी बिखरे कूड़े कचरों की सफाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर