Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की साइबर क्राइम टीम ने बुधवार काे एक युवक को उसके सात हजार रुपये वापस कराए हैं। युवक ने गलती से किसी और के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। पैसा वापस मिलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम टीम का आभार प्रकट किया है।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह ने आठ माह पूर्व उसने यूपीआई के माध्यम से सात हजार रुपये ट्रांजेक्ट किए थे,जो गलती से गलत खाते में चले गए। इसके बाद उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। लंबे समय तक जांच और प्रयासों के बाद साइबर क्राइम टीम ने संबंधित खाते की रकम को होल्ड कराते हुए सफलतापूर्वक राशि वापस कराई। पैसे की वापसी से मनीष ने राहत की सांस ली ।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा