आलोक रंजन बने प्रतापपुर के नए थाना प्रभारी
सब इंस्पेक्टर आलोक रंजन


चतरा, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पत्थलगडा के पूर्व थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आलोक रंजन को प्रतापपुर का नया थानेदार बनाया गया है। एसपी सुमित अग्रवाल ने उन्हें प्रतापपुर थाना का प्रभारी बनाया है। आलोक रंजन ने बुधवार को प्रतापपुर के 34वें थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी समरसता कायम करना, मादक पदार्थों की तस्करी और खेती एवं अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों की खेती और तस्करी पर पूर्ण रोक लगाया जाएगा। वहीं थाने में अपराध सहित अन्य मामलों से जुड़े लंबित मामलों का समय पर निष्पादन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी