नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में युवती सहित चार आरोपित गिरफ्तार
Photo


बोकारो, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कसमार थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 27 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है, जब बरईकला छठ घाट से लौट रही पीड़िता को अगवा कर लिया गया था।

एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गांव की ही 20 वर्षीय युवती कुसुम कुमारी ने तीन युवकों सफीक अंसारी (26), रंजीत तूरी (19) और राहुल तूरी (18) को वहां बुलाकर पीड़िता को बहला-फुसलाकर उनके साथ भेज दिया। आरोप है कि तीनों ने पीड़िता को ओरमो-दांतू रोड स्थित कुलागुजु के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीन युवक पेटरवार थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि महिला आरोपित कसमार की रहने वाली है।

एसपी ने बताया कि घटना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपितों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की बाइक और आरोपितों के कपड़े भी बरामद कर जब्त कर लिया है। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि नाबालिग के साथ हुई इस जघन्य घटना में शामिल किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार