Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु वशिष्ठ और साईं बाबा जैसे अमर किरदार निभा चुके वरिष्ठ अभिनेता सुधीर दलवी की तबीयत बिगड़ गई है। 86 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। परिवार ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद की अपील की है।
डॉक्टरों के मुताबिक सुधीर दलवी सेप्सिस नामक गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं। यह एक जानलेवा स्थिति होती है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम संक्रमण से लड़ते हुए खुद के अंगों को नुकसान पहुंचाने लगता है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें तत्काल और लगातार इलाज की जरूरत है। अब तक उनके इलाज पर 10 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुका है और आगे का उपचार जारी रखने के लिए परिवार को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों और करीबी दोस्तों ने बताया कि सुधीर दलवी की हालत स्थिर नहीं है और डॉक्टरों का कहना है कि इलाज पर कुल 15 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है, ताकि वे इस मुश्किल घड़ी में सुधीर का इलाज जारी रख सकें।
सुधीर दलवी ने फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने 'रामायण' में गुरु वशिष्ठ और कई टीवी शोज़ व फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। आज भी वे भारतीय टेलीविजन के सबसे सम्मानित और प्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं। अक्टूबर का महीना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है। पंकज धीर, असरानी और सतीश शाह जैसे दिग्गज सितारों के निधन से इंडस्ट्री गमगीन थी और अब सुधीर दलवी की बिगड़ती हालत ने सबको चिंतित कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे