सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
Photo


बाराबंकी 29 अक्टूबर (हि.स.)। समाजसेवी व पूर्व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक लालजी वर्मा गगियापुर का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा।अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। ग्राम गगियापुर निवासी 70 वर्षीय समाजसेवी लाल जी वर्मा लगातार चार बार जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर व गन्ना समिति बुढ़वल के उपाध्यक्ष रहे । वह काफी दिनों से लीवर व गुर्दा रोग से ग्रसित थे । इलाज के दौरान आज हिंद अस्पताल में उनका निधन हो गया । उनके निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व सांसद डॉ. पी. एल. पुनिया, उपेंद्र रावत ,विधायक गौरव रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व विधायक सरवर अली, शरद अवस्थी, रतनलाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, नेत्र सर्जन डॉ विवेक वर्मा ,सुरेंद्र सिंह जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा, सदस्य जिला पंचायत जेसी राम वर्मा ,डॉ अवधेश वर्मा, ललित वर्मा पप्पू आदि ने दिवंगत वर्मा को अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी