मेदिनीपुर स्टेशन पर एडीआरएम इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण, सेवा सुधार के दिए निर्देश
मेदिनीपुर रेलवे निरीक्षण


मेदिनीपुर, 29 अक्टूबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) देबजीत दास ने बुधवार को मेदिनीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, परिसंचरण क्षेत्र, अवसंरचना रख-रखाव कार्यों और स्टेशन प्रबंधन की समग्र स्थिति की समीक्षा की। दास ने स्टेशन अधिकारियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता और सुधार की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सहज वातावरण सुनिश्चित करना रेलवे की प्राथमिकता है। इसके लिए निरंतर निगरानी और समय पर रखरखाव आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों को स्टेशन की सुंदरता, साइन बोर्डों की स्पष्टता और अन्य यात्री सुविधा सुधार से जुड़े कदमों को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।

एडीआरएम का यह निरीक्षण ‘एसआईजी’ ढांचे के तहत स्टेशन प्रबंधन में समन्वय बढ़ाने और यात्री सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता