Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद पंचायतों में सप्लाई का कार्य करने वाले कुरूद ब्लाक के ग्राम सिर्री निवासी ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर बुधवार सुबह एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीम ने दबिश दी। सुबह करीब सात बजे दो वाहनों में पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने करीब पांच घंटे तक घर में सघन जांच-पड़ताल की।
कार्रवाई के दौरान टीम को घर से बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले, जिन्हें जांच दल ने एक लाल कपड़े में बांधकर अपने साथ जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों में कई महत्वपूर्ण कागजात शामिल हैं जिनकी जांच आगे की कार्रवाई के लिए की जा रही है। टीम ने इस दौरान घर के सदस्यों से भी पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आने की चर्चा है।
गांव में अचानक हुई इस छापेमारी से ग्रामीणा हतप्रभ हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई डीएमएफ (जिला खनिज निधि) में संभावित अनियमितताओं से जुड़ी जांच का हिस्सा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभिषेक त्रिपाठी राजनांदगांव निवासी अपने दामाद के साथ मिलकर विभिन्न जनपद पंचायतों में सप्लाई का काम करता है। सिर्री में सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई की खबर जिले में फैलते ही कई संबंधित कारोबारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के कई ठेकेदारों के व्यापारिक संबंध रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों और राज्यों तक फैले हुए हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम अब जब्त दस्तावेजों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा