Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव 2025-26 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। अभाविप ने अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष पद के लिए तान्या कुमारी, महासचिव पद के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, अभाविप ने विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और विभिन्न विशेष केंद्रों में 42 काउंसलर सीटों के साथ-साथ तीन आईसी पदों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर विशेष जोर दिया गया है।
इस चुनाव में अभाविप के बुनियादी ढांचे में सुधार, महिला सुरक्षा, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, और एक अधिक सक्रिय और जवाबदेह छात्र संघ की स्थापना जैसे प्रमुख मुद्दों पर छात्रों तक पहुंच बनाएगी। साथ ही संघ में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अपनी रचनात्मक और मुद्दा-आधारित सक्रियता को भी उजागर करेगी।
अभाविप जेएनयू के मुख्य अभियान समन्वयक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल अभाविप ने जेएनयूएसयू में संयुक्त सचिव पद जीतकर इतिहास रचा था और उस जिम्मेदारी को छात्र कल्याण के लिए एक सतत संघर्ष में बदल दिया था। इस साल भी हम संवाद, सेवा और संगठन की भावना के साथ चुनाव में उतर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जेएनयू को शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को वहनीय बनाना है। अभाविप हमेशा रचनात्मक राजनीति और जिम्मेदार छात्र नेतृत्व के पक्ष में रही है, और इस चुनाव में भी यही हमारी अटूट प्रतिबद्धता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव