Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर कटारा ने धान खरीद , स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन गतिविधि, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर कटारा ने बैठक में 15 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित दिवस पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल में धान खरीदी के लिए शेष किसानों का पंजीयन जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवास योजना की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन और पूर्ण हुए आवासों की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर कटारा ने आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर आवास बनाने प्रेरित करने की बात भी कही।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और पात्र हितग्राहियों तक बेहतर सेवा पहुंचाना सुनिश्चित करें।
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र, समय सीमा के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने भू अर्जन,आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों में मुआवजा राशि के वितरण की स्थिति की भी जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के वितरण की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एनआरसी संचालन के स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। । बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आरएस लाल, अभिषेक गुप्ता, चेतन बोरघरिया, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय