स्थानीय लोगों ने गोरखपुर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महादेव झारखंडी प्लांट एवं आवास बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन*


गोरखपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महादेव झारखंडी प्लांट एवं आवास बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मंडल ने रामगढ़ ताल के किनारे 50 मीटर के दायरे में सीमांकन कर पिलर लगाकर संरक्षित करने संबंधी आदेश के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा अपनी मांग रखी। मांग किया कि जो गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है, उसमें ग्राम रामगढ़ ताल एवं महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक राजस्व ग्राम के काश्तकारों को सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए। 15 मीटर के बाद 50 मी, 90 मी जिलाधिकारी के द्वारा जो पेपर में प्रकाशित कराया गया था कि इसका बैरिकेडिंग किया जाएगा, इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए। समिति के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने कहा कि जब तक हमारी भूमि का विधिवत अधिग्रहण कर मुआवजा प्रदान नहीं किया जाता, हम किसी भी प्रकार की पैमाइश, सीमांकन अथवा पिलर निर्माण कार्यवाही का कड़ा विरोध करेंगे और जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बृजपाल सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अंजलि चंद, विशाल चंद, दुर्गेश दुबे, मैनेजर सिंह, विक्रम सिंह, विनोद यादव, राजेंद्र पाठक , विजय यादव, अरविंद राय ,राधेश्याम सिंह, समेत कई लोग थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय